पिछले साल दिसंबर में एक गंभीर कार दुर्घटना में बचने के बाद भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत अपनी चोट से उबर रहे हैं और उनकी तेजी से रिकवरी ने बीसीसीआई और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के मेडिकल स्टाफ को हैरान कर दिया है.
ASIA CUP: 31 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट, पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका
ESPNCricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई पंत के रिहैबिलिटेशन में तेजी लाने की कोशिश कर रहा है और उन्हें इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि पंत की रिकवरी की प्रक्रिया लंबे समय तक चलने की संभावना है.
इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर भी अपनी-अपनी चोट से एनसीए में उबर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में नहीं खेल पाए थे. एनसीए का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों के सितंबर में एशिया कप के लिए उपलब्ध होने को लेकर आशान्वित है. बता दें कि बुमराह और अय्यर दोनों को भी पीठ मे दर्द की शिकायत हुई थी.