विराट कोहली के अचानक से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर जसप्रीत बुमराह ने अपनी राय रखी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले बुमराह ने कहा कि कोहली टीम में काफी एनर्जी लेकर आते हैं और वो हमेशा ही हमारे लीडर रहेंगे.
रोहित शर्मा की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक फिट हो पाएंगे वनडे और टी-20 टीम के कप्तान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुमराह ने कहा कि वह इस फैसले को जज करने के लिए यहां नहीं आए हैं और कोहली के इस निजी फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि विराट खुद इस बात को बेहतर जानते हैं कि उनकी बॉडी किस तरह से बिहेव कर रही है और वह किस तरह के माइंड सेट में हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्होंने कोहली की अगुवाई में अपना डेब्यू किया.
कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद शनिवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए हर किसी को चौंका दिया था.