भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉलिंग करना शुरू कर दिया है. बुमराह ने खुद इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी दो टैस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं.
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए नागपुर पहुंचे विराट कोहली और केएल राहुल, दांव पर है WTC फाइनल का टिकट
बता दें कि बुमराह ने पिछले साल सितंबर 2022 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. चोट की वजह से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है.