विदेशी धरती पर बूम-बूम बुमराह का जादू एकबार फिर सिर चढ़कर बोला. केपटाउन के जिस मैदान पर इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी, उसी ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. बुमराह ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में यह सातवीं बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं.
IND vs SA: नवदीप सैनी और जयंत यादव की हुई वनडे टीम में एंट्री,वॉशिंगटन सुंदर हुए बाहर
डीन एल्गर को पहले दिन सस्ते में पवेलियन भेजने के बाद बुमराह ने एडम मार्करम, पीटरसन, मार्को जेनसन और लुंगी एनगिडी का शिकार किया. बुमराह ने मेजबान देश के खिलाफ यह दूसरी बार पांच विकेट झटके हैं. साथ ही सफेद जर्सी में साल 2018 के बाद बुमराह से ज्यादा किसी भी गेंदबाज ने एक पारी में पांच विकेट नहीं झटके हैं. विदेशी धरती पर बुमराह टीम इंडिया की जीत की गारंटी हैं, क्योंकि अबतक जब भी इस फास्ट बॉलर ने पांच विकेट निकाले हैं, तब-तब भारत ने बाजी मारी है.