बूम-बूम जसप्रीत बुमराह ने चिन्नास्वामी के मैदान पर पिंक बॉल से भी कमाल करके दिखाया है. श्रीलंका को पहली पारी में महज 109 रनों पर समेटने में अहम किरदार निभाते हुए भारतीय उपकप्तान ने पांच विकेट झटके.
IND vs SL: कप्तान Rohit Sharma के शॉट ने पहुंचाया फैन को अस्पताल, हिटमैन के सिक्स से टूटी नाक
टेस्ट करियर में यह बुमराह ने 8वीं और भारत की सरजमीं पर पहली बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट झटकने के बाद तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन भी नई गेंद से कहर बरपाया और डिकवेला और अंबुलदेनिया को पवेलियन भेजकर श्रीलंकाई पारी को सस्ते में समेट दिया.
पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 143 रनों की बढ़त हासिल हुई है. बुमराह ने 24 रन देकर 5 विकेट झटके, जो श्रीलंका के खिलाफ किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का बेस्ट स्पैल भी है.
बुमराह अबतक खेले 29 टेस्ट मैचों में 120 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. श्रेयस अय्यर की दमदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 252 रन बोर्ड पर लगाए थे.