पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद ने भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान ना जाने को लेकर तीखी टिप्पणी की है. एक पॉडकास्ट मे मियांदाद ने कहा कि सुरक्षा को भूल जाइए, अगर मौत आनी है तो जरूर आएगी...जिंदगी और मौत हमारे हाथ में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर वो आज हमें बुलाते हैं तो हम खेलने भारत चले जाएंगे लेकिन उन्हें भी यहां आना चाहिए.
जावेद बोले कि पिछली बार पाकिस्तान की टीम भारत गई थी लेकिन वो अबतक नहीं आए, अब उनकी बारी है. मालूम हो कि विरोध के बाद टीम इंडिया के एशिया कप के मैच पाकिस्तान में ना होकर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराए जा सकते हैं.