'हमें इंडिया की फिकर नहीं है...भाड़ में जाओ', जावेद मियांदाद ने उगला जहर

Updated : Jun 20, 2023 08:22
|
Editorji News Desk

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने भारत को लेकर तीखी प्रक्रिया दी है. जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारतीय सरजमीं पर होने वाले वर्ल्डकप के मैचों में भाग लेने से परहेज करने का आग्रह किया है. मियांदाद के अनुसार जब तक कि BCCI टीम इंडिया को पहले पाकिस्तान भेजने के लिए सहमत नहीं होता तब तक पाकिस्तान को भी भारत का टूर नहीं करना चाहिए. 

मियांदाद ने जोर देकर कहा पाकिस्तान 2012 में भारत आया था और 2016 में भी अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों की यहां आने की बारी है. अगर मुझे कोई फैसला करना होता तो मैं कोई भी मैच खेलने के लिए भारत नहीं जाता, यहां तक ​​कि वर्ल्ड कप खेलने भी. 

मियांदाद ने कहा, 'हम उनसे खेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन वे कभी भी इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते. पाकिस्तान क्रिकेट बड़ा है... हम गुणवत्ता वाले खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं. हमें इनकी फिकर नहीं है. ना आओ, मैं कहता हूं कि भाड़ में जाओ नहीं आते तो. हमें क्या फर्क पड़ता है.' 

मियांदाद ने आगे कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि कोई अपने पड़ोसियों को नहीं चुन सकता है, इसलिए एक-दूसरे का सहयोग करके ही जीना बेहतर होगा. मैंने हमेशा कहा है कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों को एक-दूसरे के करीब लाता है और आपसी गलतफहमियों और शिकायतों को दूर करता है.'

क्या है Brumbrella? बेन स्टोक्स द्वारा रचा गया वो चक्रव्यूह जिससे गच्चा खा गए उस्मान ख्वाजा

वहीं भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा ना करने को लेकर मियांदाद ने कहा, 'उम्मीद थी कि वे एक बार फिर एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से परहेज करेंगे. इसलिए, अब हमारे लिए कड़ा रुख अपनाने का समय आ गया है.'

Javed Miandad

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video