'ना तो मैंने और ना ही BCCI ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क किया', Jay Shah का बड़ा बयान

Updated : May 24, 2024 11:41
|
Editorji News Desk

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने हाल ही में कहा था कि उन्हें टीम इंडिया के हेडकोच बनने का ऑफर मिला है जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. वहीं जस्टिन लैंगर ने भी इसको लेकर बातचीत की थी. इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया है कि उनकी या फिर बीसीसीआई की तरफ से किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से संपर्क नहीं किया गया है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, 'ना तो मैंने और ना ही बीसीसीआई ने कोचिंग की पेशकश के साथ किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क किया है. कुछ मीडिया सेक्शन में चल रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं. हमारी नेशनल टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक सावधानीपूर्वक और संपूर्ण प्रक्रिया है. हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ रखते हैं. टीम इंडिया को वास्तव में अगले स्तर तक ले जाने के लिए ये महत्वपूर्ण है कि हमारे कोच को हमारे घरेलू क्रिकेट ढांचे का गहन ज्ञान हो.'

IPL 2024: '1000 गुना ज्यादा दबाव होता है', केएल राहुल की सलाह के बाद जस्टिन लैंगर ने किया अहम फैसला

शाह ने आगे कहा, 'जब हम इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच से अधिक प्रतिष्ठित कोई भूमिका नहीं होती है. टीम इंडिया के पास विश्व स्तर पर सबसे बड़ा फैंस आधार है. हमारा समृद्ध इतिहास, खेल के प्रति जुनून इसे दुनिया की सबसे आकर्षक नौकरियों में से एक बनाता है. ये भूमिका उच्च स्तर की व्यावसायिकता की मांग करती है. एक अरब प्रशंसकों की आकांक्षाओं को पूरा करना एक बड़ा सम्मान है और बीसीसीआई सही उम्मीदवार का चयन करेगा, जो भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में सक्षम हो.'

Jay Shah

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video