वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल रेस्ट पर हैं. फैन्स की चाहत है कि दोनों खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप में जगह मिलनी चाहिए. बीते दिनों विराट कोहली को लेकर यह खबर सामने आई कि बीसीसीआई उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के प्लान में नहीं शामिल कर रहा है.
IND W vs ENG W: दूसरे मैच में हार के बाद फूटा Harmanpreet Kaur का गुस्सा, बल्लेबाजों को ठहराया दोषी
अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा को लेकर भी एक बड़ा अपडेट दिया है. क्रिकबज के रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो सका है.
दरअसल रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जय शाह ने पुष्टि की है कि रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह पर कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता है. जय शाह के इस बयान ने लाखों फैंस के दिलों को तोड़ दिया है.