बीसीसीआई टीम इंडिया के नए हेडकोच की भूमिका के लिए आवेदन खोलने के लिए विज्ञापन जारी करने को तैयार है, जिसकी घोषणा मुंबई में सचिव जय शाह ने कर दी है. टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ का मौजूदा कार्यकाल जून में समाप्त होने वाला है. घोषणा के दौरान शाह ने कहा, 'हम अगले कुछ दिनों में आवेदन मंगाएंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है. अगर वो दोबारा आवेदन करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं.'
परिवर्तन की तैयारी में, बीसीसीआई एक विदेशी कोच की संभावित नियुक्ति सहित सभी संभावनाओं पर विचार कर रहा है, हालांकि अंतिम निर्णय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा किया जाएगा.
शाह ने बोर्ड के वैश्विक परिप्रेक्ष्य पर जोर देते हुए कहा, 'हम यह तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी. यह सीएसी पर निर्भर करेगा और हम एक वैश्विक संस्था हैं. यह दृष्टिकोण राष्ट्रीयता की परवाह किए बिना विविध कोचिंग प्रतिभाओं के प्रति बीसीसीआई के खुलेपन का प्रतीक है.'
नए कोच के कार्यकाल के बारे में शाह ने पुष्टि की कि इस पद पर दीर्घकालिक नियुक्ति होगी, जिसकी प्रारंभिक अवधि तीन साल होगी. ये अवधि टीम प्रबंधन में स्थिरता और दीर्घकालिक योजना के प्रति बीसीसीआई की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च हुई टीम इंडिया की नई जर्सी, सामने आया वीडियो
शाह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को जारी रखने पर भी चर्चा की. जय शाह ने कहा, 'यह नियम, 2 अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने की अनुमति देता है. ये परमानेंट नहीं है इस नियम पर हम फ्रेंचाइजी के साथ बैठक के बाद फैसला लेंगे.'