टी-20 वर्ल्डकप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. विराट और रोहित के संन्यास के बाद फैंस के मन में ये सवाल था कि क्या ये खिलाड़ी साल 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि सीनियर खिलाड़ी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे.
जय शाह ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि भारत सभी खिताब जीते और जिस तरह से यह टीम आगे बढ़ रही है, हमारा लक्ष्य डब्ल्यूटीसी और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, सीनियर्स वहां होंगे.'
Jay Shah ने किया बड़ा ऐलान, वर्ल्डकप विजेता टीम इंडिया को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
बता दें कि टी20 से संन्यास लेने के बाद विराट और रोहित टेस्ट और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे. टीम इंडिया का लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा करने का होगा.