BCCI के दिग्गजों के करीबी माने जाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नवनियुक्त प्रमुख नजम सेठी ने BCCI सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह पर चुटकी ली है. शाह ने हाल ही में 2023-24 के लिए ACC का कैलेंडर जारी किया जिसके बाद सेठी ने एक कटाक्ष भरा ट्वीट किया.
उन्होंने ट्वीट किया,"एसीसी स्ट्रक्चर और कैलेंडर 2023-24, खासकर एशिया कप 2023 जिसके लिए पाकिस्तान इवेंट होस्ट है, को एकतरफा रूप से पेश करने के लिए धन्यवाद जय शाह. जब आप ये कर ही रहे हैं, तो आप हमारे पीएसएल 2023 का भी स्ट्रक्चर और कैलेंडर प्रस्तुत कर सकते हैं! एक तेज प्रतिक्रिया की सराहना की जाएगी."
बता दें कि इससे पहले PCB के पूर्व प्रमुख रमीज राजा भी अपने बयानों के जरिए जय शाह का विरोध कर चुके हैं.