बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा खुलासा किया है. जय शाह ने कहा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर करने का निर्णय पूरी तरह से चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर द्वारा लिया गया था.
बीसीसीआई मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान जय शाह ने कहा, 'आप संविधान की जांच कर सकते हैं. मैं सिर्फ चयन बैठक का संयोजक हूं. ये निर्णय अजीत अगरकर का है, ये दोनों खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जो घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे थे, उन्हें केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर करने का निर्णय केवल उनका था. मेरी भूमिका सिर्फ कार्यान्वयन करने की है. और हमें संजू जैसे नए खिलाड़ी मिल गए हैं. कोई भी अपरिहार्य नहीं है.'
BCCI टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच के लिए जारी करेगा विज्ञापन, जय शाह ने किया कंफर्म
बता दें कि बीसीसीआई के निर्देश के बावजूद घरेलू कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के कारण किशन और अय्यर को बाहर करने का फैसला किया गया है. ईशान किशन पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद लंबे ब्रेक पर चले गए और आईपीएल तक अनुपलब्ध रहे. हालांकि अय्यर ने अंततः सेमीफाइनल और फाइनल सहित रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए कुछ मैचों में भाग लिया था.