बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच इस महीने के आखिर में श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज के साथ टीम से जुड़ेंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल द्रविड़ के जाने के बाद किसके नाम पर मुहर लगी है.
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं. क्रिकेट सलाहकार समिति ने गंभीर के अलावा भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन के इंटरव्यू लिए हैं.
शाह ने कहा कि एक चयनकर्ता की नियुक्ति भी शीघ्र की जायेगी.
Champions Trophy 2025 का हिस्सा होंगे विराट और रोहित? Jay Shah ने दिया जवाब
शाह ने कहा, 'कोच और चयनकर्ता की नियुक्ति जल्दी ही होगी. सीएसी ने दो उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिये हैं और मुंबई जाने के बाद जो उनका फैसला होगा, हम उस पर अमल करेंगे. जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण जायेंगे लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से ही जुड़ेगा.'
बता दें कि भारतीय टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी.