मोहम्मद शमी की जगह पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की एंट्री हुई है. उनादकट को शमी की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा गया है. 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात को कन्फर्म किया है. सौराष्ट के इस फास्ट बॉलर की भारतीय टेस्ट टीम में 12 साल बाद वापसी हुई है. उनादकट ने भारत के लिए अपना एकमात्र टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था.
जयदेव उनादकट की बेहतरीन हालिया फॉर्म को देखते हुए उनको टेस्ट टीम में जगह दी गई है. उनादकट ने हाल में ही खेली गई विजय हजारे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 19 विकेट चटकाए थे और उनकी अगुवाई में सौराष्ट्र की टीम चैंपियन भी बनी. घरेलू क्रिकेट में जयदेव उनादकट सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. 96 मैचों में वह 353 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
बता दें कि शमी वनडे सीरीज के आगाज से पहले ही प्रैक्टिस के दौरान कंधे में चोट खा बैठे थे. जिसके चलते पहले वनडे और अब उनको टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है. अंगूठे की चोट के चलते नियमित कप्तान रोहित शर्मा का भी टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है और वह भारत लौट चुके हैं. रोहित की जगह पर केएल राहुल टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं.