रिकॉर्ड्स इन दिनों झूलन गोस्वामी के साथ-साथ चल रहे हैं. हर मुकाबले में मैदान पर उतरने के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज नया कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है. अब एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर झूलन का कब्जा हुआ है.
भारत की अनुभवी फास्ट बॉलर ने 50 ओवर के फॉर्मेट में 250 विकेट चटकाने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. महिला क्रिकेट में वह इस उपलब्धि को हासिल करने वालीं दुनिया की पहली गेंदबाज हैं.
झूलन ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करके दिखाया है. वनडे महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में झूलन के बाद ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिज्पाट्रिक का नाम है, जिनके नाम 180 विकेट दर्ज हैं.
वेस्टइंडीज की गेंदबाज अनीसा मोहम्मद ने भी 180 विकेट चटकाए हैं. इससे पहले हाल ही में महिला वर्ल्ड कप में झूलन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.