भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 24 सितंबर को अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले झूलन ने एक बहुत बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा कि दो दशक के करियर में उन्हें सिर्फ एक ही पछतावा है कि वो विश्व कप नहीं जीत पाईं.
झूलन ने मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक होकर कहा कि वह इस खेल के प्रति शुक्रगुजार है, जिससे उन्हें इतनी शोहरत और सम्मान मिला.
दायें हाथ की 39 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैंने दो विश्व कप फाइनल खेले हैं लेकिन एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी. अगर हम दो में से एक में भी चैंपियन बनते तो यह मेरे और टीम के लिए शानदार होता.’’
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी क्रिकेटर के लिए विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा होता है.
बता दें कि झूलन ने अब तक 203 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनमें 253 विकेट चटकाए हैं.