इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं. रूट के बल्ले से जो शतक निकला, वह उनके करियर का 29वां टेस्ट शतक था और इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली.
Women’s T20 WC: आंखों में आंसू और चेहरे पर गुस्सा... हरमनप्रीत कौर ने हार के बाद रन आउट पर दिया बयान
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 51 शतक जड़े हैं. इसके अलावा एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में जो रूट 45 शतक के साथ विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट इस लिस्ट में 74 शतक के साथ सबसे ऊपर हैं.