वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली 1-0 की हार के बाद जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. रूट इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे और उनकी अगुवाई में इंग्लिश टीम ने 64 मैचों में से 27 में जीत का स्वाद चखा. रूट को एलिस्टर कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद 2017 में टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी.
हालांकि, रूट की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा और आखिरी 17 टेस्ट मैचों में टीम के हाथ महज एक जीत लगी.
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार इंग्लैंड की लगातार 9वीं हार भी रही. रूट को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर काफी बहस भी चल रही थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया.