IND vs ENG: जो रूट के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए है. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट 106 रन जबकि ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर मौजूद है. इस मैच में इंग्लैंड के लिए शुरुआत काफी खराब रही.
भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाशदीप ने इंग्लैंड को शुरुआती 3 झटके देते हुए अपने शानदार क्रिकेट करियर का आगाज किया. एक समय इंग्लैंड की टीम 112 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी.
ऐसे में बेन फॉक्स और रूट ने छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 200 पार पहुंचाया. इसके बाद रूट ने ओली रॉबिन्सन के साथ नाबाद 57 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. आकाशदीप के अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया.
जो रूट ने छोड़ा 'बैजबॉल' का दामन
रूट की इस पारी की खास बात यह रही कि रूट ने इस पारी में अपना स्वाभाविक खेल खेला. रूट ने 219 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 31वां टेस्ट शतक जड़ा. इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके भी जड़े. 'बैजबॉल' को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे रूट ने अपने खेलने के स्टाइल में बदलाव किया और इसका उन्हें फायदा भी मिला.
मॉडल तानिया सिंह सुसाइड केस में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला