इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजा है. बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन में आर्चर के नाम पर भी बोली लगती नजर आएगी. हालांकि यह फास्ट बॉलर चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाने के चलते इस सीजन खेलता हुआ दिखाई नहीं देगा.
IPL 2022 मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट का हुआ ऐलान, जानिए किन बड़े नामों पर लगेगी बोली
'क्रिकबज' की खबर के अनुसार आर्चर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है और वह साल 2023 और 2024 में टूर्नामेंट में शिरकत करते नजर आएंगे. आर्चर ने अपनी कोहनी की सर्जरी कराई थी और वह इससे पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं. बीसीसीआई ने साफ किया है कि जो भी टीम आर्चर को टीम में शामिल करती है उसको इस सीजन के लिए आर्चर के नाम पर कोई रिप्लेसमेंट नहीं दिया जाएगा, क्योंकि यह इंग्लिश गेंदबाज पहले से चोटिल है.
आर्चर ने अबतक आईपीएल में 35 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 7.13 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 46 विकेट निकाले हैं.