नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने मैच में 36 चौके और 26 लंबे सिक्स जड़ते हुए वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड ने नीदरलैंड के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और 4 विकेट खोकर 498 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. वनडे क्रिकेट में इंग्लिश टीम ने अपने ही 481 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है. साथ ही 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तीन सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड के ही नाम हो गए हैं.
BCCI की नई टीम ने तोड़ी Rahul Tewatia की उम्मीद, किया ऐसा ट्वीट कि कमेंट्स की आई बाढ़
जेसन रॉय के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद फिल सॉल्ट और डेविड मलान ने पहले जमकर कहर बरपाया और दूसरे विकेट के लिए 222 रन जोड़े. सॉल्ट ने 122 तो मलान ने 125 रन कूटे. लेकिन, असली धमाका किया जोस बटलर के बल्ले ने. बटलर ने महज 70 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 162 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
बटलर ने इंग्लैंड की तरफ से दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस दफा बटलर ने 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि, इससे पहले 46 गेंदों में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी बटलर के ही नाम था.
बटलर के साथ बल्ले से कोहराम मचाने में उनका साथ लियाम लिविंगस्टोन ने भी दिया. लिविंगस्टोन ने सिर्फ 17 गेंदों में फिफ्टी जड़ी और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए.