इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर मैदान के चारों ओर शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. जब इस बल्लेबाज का दिन होता है तो गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती है. इंग्लैंड के कप्तान ने अब गेंदबाजों को पहले से ज्यादा परेशान करने की प्लानिंग की है.
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां वह दाएं की जगह बाएं हाथ से बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बेन स्टोक्स उनको गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है, जहां टीम ने पहले मैच में 8 रनों से जीत दर्ज की.
रमीज राजा को Virat Kohli के 71वें शतक का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, पाकिस्तानी एंकर ने लगा दी क्लास
इस मैच में बटलर ने टीम के लिए अहम योगदान देते हुए मात्र 32 गेंदों पर 68 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनकी इस पारी के बदौलत टीम ने 208 रन बनाए और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को 200 रनों पर रोककर 8 रनों से जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को खेला जाना है.