भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋद्धिमान साहा के साथ बुरा बर्ताव और बदसलूकी करने वाले पत्रकार बोरिया मजूमदार के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. बीसीसीआई ने मजूमदार पर दो साल का बैन लगा दिया है.
IPL 2022 प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का शेड्यूल हुआ जारी, 23 मई से होगा महिला टी-20 चैलेंज कप का आगाज
बोरिया अब बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल और घरेलू मैचों में बतौर पत्रकार अगले दो साल तक शिरकत नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही वह किसी भी भारतीय खिलाड़ी का इंटरव्यू भी नहीं कर पाएंगे और उनको मैदान पर जाने की परमिशन भी नहीं होगी.
बता दें कि साहा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिना नाम लिए बोरिया के साथ हुई चैट को शेयर किया था, जिसमें पत्रकार भारतीय विकेटकीपर को काफी भला-बुरा कहता हुआ नजर आया था. चैट वायरल होने के बाद बीसीसीआई ने इसकी जांच करने के लिए एक कमिटी का गठन किया था.