एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि टीम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
उनके इस बयान के बाद कई पूर्व क्रिकेटर कह चुके हैं कि पाकिस्तान को भी इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करना चाहिए. इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल का भी नाम जुड़ गया है.
तेज गेंदबाज उमेश यादव के सिर से उठा पिता का साया, इंस्टाग्राम पर शेयर की इमोशनल पोस्ट
उन्होंने कहा, 'अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो हमें भी वहां वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं जाना चाहिए. हमारी भी रिस्पेक्ट है. हम वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं. सभी फॉर्मेट और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है. यह दो सरकारों के बीच का मामला है.'