न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उनकी कप्तानी में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले छह साल में विलियमसन ने अपनी कप्तानी में 40 टेस्ट में रिकॉर्ड 22 जीते, दस गंवाए और आठ ड्रॉ खेले. इसके अलावा उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पिछले साल पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी.
टीम ने विलियमसन की जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी को टीम का नया कप्तान बनाया है. उनकी कप्तानी में टीम इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी. वह 22 टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा विलियमसन लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में कप्तान बने रहेंगे.
टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने बतौर कप्तान विलियमसन के योगदान की तारीफ करते हुए कहा, 'केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी सफलताएं हासिल की. उन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिए मोर्चे से अगुवाई की और टीम को पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत दिलाई.'