Ind vs Nz 3rd t20 : भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन के बिना मैदान पर उतरेगी. विलियमसन अपने पहले के एक मेडिकल अपॉइंटमेंट को अटेंड करने जाएंगे और इसी वजह से उनकी सुविधाएं कीवी टीम को अहम मैच में नहीं मिल पाएगी.
Suryakumar Yadav की पारी पर कीवी कप्तान विलियमसन ने की दिल खोलकर तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा
विलियमसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, विलियमसन की जगह पर मार्क चैपमैन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड की टीम अभी सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. पहले मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे मुकाबले में कीवी टीम को 65 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था.