विराट कोहली का बल्ले से खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोहली तीनों ही फॉर्मेट में रनों के लिए बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं और पूर्व कप्तान के फ्लॉप शो ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का कोहली को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान का कहना है कि जब वर्ल्ड नंबर दो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है, तो कोहली को क्यों नहीं ड्रॉप किया जा सकता है. बता दें कि 86 मैचों में 442 विकेट निकालने वाले अश्विन को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अश्विन उस समय रैंकिंग में दुनिया के नंबर दो गेंदबाज थे.
कपिल देव ने आगे कहा कि कोहली ने अपना नाम पिछले प्रदर्शन के आधार पर बनाया था और अगर वह इस समय पर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो वह उस युवा खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकते हैं, जो इस समय दमदार खेल दिखा रहा है. पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अगर कोहली को टीम में जगह नहीं मिलती है तो उसको ड्रॉप करार दिया जाए ना की आराम. विराट ने साल 2022 में अबतक महज दो ही टी-20 मुकाबले खेले हैं और वह श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे.