विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से कौन बेस्ट बल्लेबाज है? यह ऐसा सवाल है जिसको लेकर आजकल कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय रख रहे हैं. अब इस सवाल पर भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव का भी जवाब सामने आया है.
पूर्व कप्तान का कहना है कि इस तरह की काबिलियत रखने वाले खिलाड़ियों में से आप एक या दो को नहीं चुन सकते हैं. वह ग्यारह खिलाड़ियों की एक टीम है.कपिल देव ने कहा कि भले ही मुझे कुछ प्लेयर्स पसंद हों और कुछ नहीं, लेकिन आने वाली हर पीढ़ी बेहतर होगी. कपिल के अनुसार उनके समय में सुनील गावस्कर सबसे बढ़िया बल्लेबाज थे, जबकि उसके बाद द्रविड़, सचिन और सहवाग आए और अब इस पीढ़ी में रोहित, विराट सबसे बेस्ट बैट्समैन हैं.