भारत को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कपिल देव का कहना है कि रोहित को क्रिकेट के बारे में बहुत जानकारी है और उनको अपनी लिमिट बहुत अच्छे से पता है.
IND vs ENG: 'कमजोरी' ही बनेगी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत, सेमीफाइनल में होगा इंग्लैंड का गेम ओवर
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत करते हुए कपिल ने कहा, "रोहित को पता है कि उनकी स्ट्रेंथ क्या है. जिस प्लेयर को अपनी स्ट्रेंथ पता हो जाती है ना, वो थोड़ा जल्दी पिकअप कर लेता है. अब विराट कोहली 150 या 250 किलो का डबल उठा सकता है, इसका मतलब नहीं की सभी उठा सकते हैं."
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "रोहित को अपने क्रिकेट के बारे में बहुत जानकारी है.वो अपनी लिमिट में खेलता है. वो विराट की तरह नहीं खेलता, उछल-कूद नहीं करता, लेकिन उसको अपनी हदें पता हैं. उन हदों में रहकर उससे बेहतर खिलाड़ी कोई नहीं है, विराट भी नहीं."