भारत की टी-20 टीम को नए सिरे से तैयार करने का सिलसिला शुरू हो गया है. पहले श्रीलंका और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम में कोहली और रोहित का नाम गायब है. माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स इस फॉर्मेट में अब युवा खिलाड़ियों की सजी एक टीम खड़ी करना चाहते हैं, जिसकी बागडोर हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जाएगी.इस बीच, कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर कपिल देव ने टीम मैनेजमेंट को एक अहम सलाह दे डाली है.
भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कैप्टन का कहना है कि हार्दिक को कप्तान के तौर पर पर्याप्त मौके मिलने चाहिए.'गल्फ न्यूज' के साथ बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा,'मुझे लगता है कि हमको पूरी दुनिया को नहीं देखते हुए अपनी टीम और उनके सोचने के तरीके पर ध्यान देना चाहिए. अगर हार्दिक पांड्या यहां हैं, तो आपको उनसे यह नहीं कहना चाहिए कि अगर आप एक सीरीज हारे तो हम आपको हटा देंगे.अगर आप किसी को कप्तान बनाते हैं, तो उसको लंबा समय दीजिए ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर सके'
पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि बतौर कप्तान हार्दिक भी गलतियां करेंगे, लेकिन जरूरी यह है कि आप कमियों पर फोकस ना करते हुए यह देखें कि वह टीम को संभालने को तैयार हैं और भविष्य की ओर ध्यान दें.कपिल देव के अनुसार आप सीरीज दर सीरीज नहीं चल सकते हैं.