भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है, तो कोच, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. कपिल के अनुसार, पर्सनल इंटरेस्ट को बैकसीट पर रखकर मैनेजमेंट को टीम के बारे में सोचना होगा.
'एबीपी न्यूज' के साथ बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, 'आप विराट पर, रोहित पर या दो-तीन प्लेयर्स पर भरोसा करेंगे कि वो हमें वर्ल्ड कप जिताएंगे तो ऐसा कभी नहीं हो सकता.आपको अपनी टीम पर भरोसा करना होगा. क्या आपके पास वैसी टीम है? बिल्कुल है. क्या आपके पास ऐसे मैच विनर्स हैं? जाहिर तौर पर हैं. हमारे पास ऐसे प्लेयर्स हैं, जो वर्ल्ड कप जीत सकते हैं'
भारत को पहला विश्व कप जीताने वाले कप्तान ने कोहली और रोहित को लेकर कहा कि उन दोनों ने अपने हिस्सा का रोल अदा कर दिया है और अब समय है कि युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी संभाले और टीम को आगे लेकर जाएं.
उन्होंने कहा, 'आपकी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो आपके पीलर बनते हैं. टीम उनके ईद-गिर्द घूमती है, लेकिन हमको उसको तोड़ना होगा और कम से कम 5 से 6 प्लेयर्स तैयार करने होंगे.इसलिए ही मैं कहता हूं कि आप विराट और रोहित पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. आपको प्लेयर्स चाहिए, जो जिम्मेदारियों को पूरा कर सकें. युवा खिलाड़ियों को आगे आना होगा और कहना होगा कि यह हमारा टाइम है'