शनिवार की रात विराट कोहली ने भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर हर किसी को चौंका दिया. कोहली के इस फैसले का कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने स्वागत किया है, तो कुछ ने हैरानी जाहिर की है. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कोहली के इस विराट फैसले को सही करार दिया है.
जानिए क्यों मुश्किल होगा किसी भी कप्तान के लिए धोनी-कोहली युग की बराबरी करना
'मिड-डे' के साथ बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा कि टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और वह काफी दबाव में नजर आ रहे थे. टीम इंडिया को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान के अनुसार कोहली ने शायद यह फैसला खुलकर खेलने के लिए लिया है.
उन्होंने कहा कि विराट को अपनी ईगो को छोड़कर युवा क्रिकेटरों के अंडर में खेलना होगा और नए कप्तान और प्लेयर्स को गाइड करना होगा. कपिल देव के मुताबिक भारतीय टीम बतौर बल्लेबाज विराट को कभी नहीं खोना चाहेगी.