सितारों से सजी टीम इंडिया लंबे समय से कोई भी बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर सकी है. भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव को लगता है कि भारतीय टीम में अभी भी कई पहलूओं को लेकर सुधार की गुंजाइश है और सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है.
IND vs WI: विराट कोहली का छलका दर्द, दूसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली थी हार
कपिल देव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'कभी-कभी बहुत ज्यादा पैसा आने से अहंकार आ जाता है. इन क्रिकेटरों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं और यही अंतर है. मैं कहूंगा कि ऐसे बहुत से क्रिकेटर हैं जिन्हें मदद की जरूरत है. जब सुनील गावस्कर हैं तो आप बात क्यों नहीं कर सकते? अहंकार कहां है? उन्हें लगता है कि 'हम काफी अच्छे हैं.' हो सकता है कि वे काफी अच्छे हों, लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति से अतिरिक्त मदद जिसने क्रिकेट के 50 सीज़न देखे हों, वह चीजों को जानता है. कभी-कभी सुनने से आपके विचार बदल सकते हैं.'