कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है. इस पूरी सीरीज में रोहित का बल्ला जमकर बोल रहा है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
IPL 2023: 16.25 करोड़ रुपये में बिके Ben Stokes नहीं खेलेंगे पूरा सीजन, जानें क्या है वजह
हालांकि भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए हैं. उनसे जब रोहित की फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रोहित को अपने वजन पर काम करना होगा. कपिल बोले कि फिट रहना जरूरी है. अगर आप फिट नहीं हैं तो यह शर्म की बात है.
उन्होंने आगे कहा, 'वह महान बल्लेबाज हैं, लेकिन जब बात फिटनेस की हो तो वह टीवी पर थोड़ा ओवरवेट दिखता है. विराट को देखो. उन्हें आप जब भी देखते हैं तो कहते हैं कि यह फिटनेस है.'