टीम इंडिया के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से होने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की परमिशन दे दी गई है.
IND vs SL: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, सिर पर गेंद लगने के बाद Ishan Kishan अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष मेनन ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि बैंगलोर में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा और यह पिंक बॉल से खेला जाएगा.
इस मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री 1 मार्च से कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर शुरू होगी तो बॉक्स ऑफिस पर 6 मार्च से दर्शक टिकट बुक कर सकेंगे.
गौरतलब है कि मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं दी है.