जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से आईपीएल 2023 और एशेज सीरीज से बाहर हो चुके हैं. जोफ्रा आर्चर लंबे समय से चोटिल रहे हैं ऐसे में वो इंग्लैंड टीम में वापसी कर पाएंगे या नहीं इसपर केविन पीटरसन ने अपनी बात रखी है.
पीटरसन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मैं जोफ्रा के लिए निराश हूं. बहुत ज्यादा निराश. मुझे लगता है कि इससे शायद इंग्लिश क्रिकेट के साथ उनका सफर खत्म हो जाएगा. मुझे पता है कि उनके फ्रैंचाइज़ी कॉन्ट्रेक्ट को लेकर खबरें हैं, और अब उसके लिए ये करना अब सबसे ठीक कदम होगा. ठीक होने के लिए छह महीने का समय लो, खेलने के लिए कुछ टूर्नामेंट चुनो और साल के कुछ महीनों लाइट की स्पीड से गेंदबाजी करो.वो अच्छा पैसा कमाएगा और खेल में उसका करियर भी रहेगा.'
'जरा सोचिए कि वो इंसान किस हालात से गुजर रहा है', ट्रोलिंग पर खुलकर बोले KL Rahul
केविन पीटरसन ने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि खेल के लंबे फॉर्मेट में वो अब नहीं खेल पाएंगे. मुझे लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट से भी खेल पाना उनके लिए संभव नहीं होगा. यह उसकी अपनी कोई गलती नहीं है, वो सिर्फ चोटिल है। वो इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद करता है, मुझे पता है ये उसका सपना है, जो शायद खत्म हो गया है. उसे अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जितना हो सके उतना पैसा कमाना चाहिए. लेकिन सबसे पहले वो खुद को फिट करे.'