कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. पोलार्ड ने अपने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है. पोलार्ड ने बताया कि उन्होंने यह फैसला मुंबई इंडियंस टीम के साथ बातचीत करने के बाद लिया है.
अगले साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान Pat Cummins, दिल जीत लेगी वजह
पोलार्ड ने अपने पोस्ट में लिखा कि अगर वह पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे, तो वह निजी तौर पर किसी और टीम से नहीं खेलना चाहेंगे. हालांकि, पोलार्ड ने अपने पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि वह मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच के तौर पर नए रोल में नजर आएंगे और साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में एमआई एमिरेट्स को भी अपनी सुविधाएं देंगे.
पोलार्ड ने भारत की इस मशहूर टी-20 लीग में साल 2010 में डेब्यू किया था और लगातार 12 साल मुंबई इंडियंस की ओर से ही खेले. इस दौरान कैरेबियाई खिलाड़ी ने 189 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से 3,412 रन कूटे. वहीं, गेंदबाजी में पोलार्ड ने 69 विकेट अपने नाम किए. पोलार्ड ने मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया और कई मैचों में यादगार जीत दिलाई.