नितीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी साची मारवाह (Saachi Marwah) का कथित तौर पर पीछा करने और उन्हें परेशान करने के आरोप में पश्चिमी दिल्ली से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि शुक्रवार को कीर्ति नगर थाने में ई-मेल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान राणा की पत्नी ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जब वो अपने ड्राइवर के साथ अपनी कार से छतरपुर से अपने घर जा रही थी तब उनके साथ ये वाक्या हुआ था.
राणी की पत्नी साची मारवाह ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली में बस एक आम दिन, काम से घर वापस आ रही हूं. इन लोगों ने अचानक मेरी कार को टक्कर मारनी शुरू कर दी. बिना किसी कारण, इन लोगों ने मेरा पीछा किया. मैंने जब पुलिस से शिकायत की तब जवाब मिला कि अब आप सुरक्षित घर पहुंच गईं हो, जाने दीजिए. अगली बार, नंबर नोट कर लेना. जी कैप्टन, अगली बार, मैं उनके फोन नंबर्स भी ले लूंगी.'
कीर्ति नगर इलाके में रेड लाइट के पास बाइक सवार दो लोगों ने तेज गति से उनकी कार को पार किया और उनकी कार के सामने अपनी मोटरसाइकिल रोक दी. इन दोनों ने इसके बाद उसे घूरना शुरू कर दिया और उसकी कार पर हाथ फेरा.
इस मामले में कीर्ति नगर थाने में भारतीय दंड संहिता के तहत शनिवार को धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक इरादे से बल प्रयोग), 354 डी (पीछा करना), 427 (पचास रुपये या अधिक की राशि का नुकसान पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया.
जांच के दौरान, इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और आरोपियों की पहचान पांडव नगर निवासी चैतन्य शिवम (18) और पटेल नगर निवासी विवेक (18) के रूप में हुई. डीसीपी ने कहा कि आरोपियों को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति नीतीश राणा की कार का पीछा करते दिख रहे हैं.