ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2023 से पहले बड़ा फैसला लिया है और खुद का नाम इस लीग से वापस ले लिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने यह फैसला बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते लिया है. कमिंस को इसी साल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Hardik Pandya को टीम की कप्तानी सौंपने में है बड़ा रिस्क, इरफान पठान बोले- तैयार करने होंगे लीडर
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैंने अगले साल के आईपीएल में नहीं खेलने का कठिन फैसला लिया है. इंटरनेशनल शेड्यूल अगले 12 महीनों के लिए टेस्ट और वनडे से भरा हुआ है. इसलिए एशेज सीरीज और वर्ल्ड कप से पहले थोड़ा आराम करूंगा. कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी समझ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारी टीम शानदार खिलाड़ियों और स्टाफ से भरी है. मैं जल्द से जल्द वहां पहुंचने की उम्मीद करता हूं.'
बता दें कि कमिंस अगले साल जून में शुरू होने वाली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर और नवंबर में भारत में होने वाला है. इसके अलावा कंगारू टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का भी शानदार मौका है. कमिंस की टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है.