वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीसीआई ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
बीसीसीआई के अनुसार राहुल हेमस्ट्रिंग स्ट्रेन और अक्षर कोविड से पूरी तरह से ना उबर पाने के चलते इस सीरीज से बाहर हुए हैं. इन दोनों की जगह पर टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है. टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी, तो दूसरा मुकाबला 18 और अंतिम मैच 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है.