भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और केएल राहुल इस समय नेशनल क्रिकेट एकैडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं. राहुल जांघ की सर्जरी के बाद इसी हफ्ते एनसीए में आए थे, जबकि पंत अप्रैल से बेंगलुरु में हैं.
राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिस पर पंत ने उनसे जमकर मजे लिए हैं. चूंकि पंत महीनों से एनसीए में हैं, इसलिए उन्होंने लिखा, 'वेलकम भाई.'
इसके साथ उन्होंने हंसने का इमोजी भी शेयर किया. राहुल ने भी यहां सलमान खान की फिल्म 'दबंग-2' के फेमस डायलॉग के साथ पंत को रिप्लाई किया और लिखा, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा?' दोनों खिलाड़ियों की यह चैट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई.