आईपीएल 2022 के रोमांच का डीएंड हो चुका है. अब फिर से टीम इंडिया के खिलाड़ी नीली जर्सी में मैदान पर उतरेंगे और सामने होने वाला है साउथ अफ्रीका का चैलेंज. पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 9 जून से होगा और पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स 5 जून को दिल्ली में एकत्रित होंगे. इसके साथ ही सीरीज की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ी कुछ प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लेंगे. क्रिकबज के खबर के अनुसार इस बात की पुष्टि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने की है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 2 जून को दिल्ली पहुंचेगी. रोहित, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि केएल राहुल के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी गई है.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट मैच के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम 16 जून को रवाना होगी, जबकि आयरलैंड से दो टी-20 में भिड़ने वाली टीम 23 और 24 जून को फ्लाइट पकड़ेगी. राहुल, श्रेयस अय्यर और पंत यूक्रे के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जून को आखिरी टी-20 मैच खेलने के बाद रवाना होंगे.