द वांडरर्स के मैदान पर टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. डीन एल्गर की कप्तानी पारी के दम पर मेजबान टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करने में सफल रही. कोहली की गैरमौजूदगी में दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने हार की वजह बताई है.
IND vs SA: ऋषभ पंत के शॉट सिलेक्शन पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, कहा- यह बहादुरी नहीं, बेवकूफी है
राहुल के मुताबिक टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 60-70 रन कम बनाए, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. राहुल के अनुसार चौथे दिन 122 रन बनाना उनको मेजबान टीम के लिए मुश्किल लक्ष्य लग रहा था, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार क्रिकेट खेली.
राहुल ने नियमित कप्तान विराट कोहली की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने पिछले दिनों में नेट्स पर बैटिंग की. टेस्ट उपकप्तान ने आगे कहा कि विराट ने रनिंग और फील्डिंग में भी हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि पीठ में समस्या के चलते कोहली को दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था.