केएल राहुल का फ्लॉप शो दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी रहा. कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे राहुल दूसरी पारी में महज 2 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय सलामी बल्लेबाज के बल्ले से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की चार पारियों में 14 की मामूली औसत से महज 57 रन निकले.
सिर्फ टेस्ट ही नहीं, बल्कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी राहुल का हाल बेहाल रहा और वह सिर्फ 95 रन ही बना सके. राहुल के लगातार फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है.