पिछले सीजन आईपीएल में एंट्री करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को ईकाना स्टेडियम में अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच खेला. इस दौरान पूरे स्कवॉड को दो टीमों में बांटा गया.
'IPL 2023 होगा Dhoni का आखिरी सीजन?' जानें इस पर क्या है हिटमैन Rohit की राय
जहां एक तरफ केएल राहुल की टीम बनी, वहीं दूसरी टीम क्रुणाल पांड्या की टीम बनी. मैच में राहुल की टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की. टीम इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 अप्रैल को अपने अभियान की शुरुआत करेगी.