भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने एथलीटों के सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर खुलकर बातचीत की है. केएल राहुल जाने-माने यूट्यूबर Ranveer Allahbadia के लोकप्रिय पोडकास्ट द रणवीर शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के गंभीर मुद्दे पर अपनी राय रखी.
एपिसोड में, केएल और अन्य एथलीटों की सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर सवाल पूछा गया जिसका जवाब देते हुए केएल ने कहा, 'ये कुछ ऐसा है जो कभी-कभी मुझे प्रभावित करता है और बहुत से अन्य लड़कों को भी प्रभावित करता है. जब हम एथलीटों को वास्तव में सपोर्ट की जरूरत होती है, तो कुछ लोगों को लगता है कि वो कुछ भी कमेंट कर सकते हैं या कह सकते हैं. जरा सोचिए कि वो इंसान किस हालात से गुजर रहा है.'
Jofra Archer: एशेज से बाहर हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, चोट बनी समस्या
केएल ने आगे कहा, 'हममें से कोई भी बुरा प्रदर्शन नहीं करना चाहता. ये काम हमारी लाइफ है. ये ही हम कर सकते हैं. जैसा कि मैंने कहा, मैं क्रिकेट के अलावा और कुछ नहीं जानता. मैं केवल यही काम करता हूं. कोई ये क्यों मानेगा कि मैं अपने खेल को लेकर गंभीर नहीं हूं या मैं पर्याप्त मेहनत नहीं कर रहा हूं? जैसे मैंने कहा कि आप कड़ी मेहनत कर सकते हैं, जैसे मैं कड़ी मेहनत करता हूं लेकिन परिणाम मेरे पक्ष में नहीं है.'