टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल चोट के चलते टीम से बाहर है. फैंस केएल राहुल के ठीक होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और अब आखिरकार फैंस को राहुल से जुड़ा अपडेट मिल गया है.
राहुल, जो बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं उन्होंने पूरी ताकत से नेट्स पर अभ्यास करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिलचस्प बात ये है कि राहुल को विकेटकीपिंग करते हुए भी देखा जा सकता है.
ईशान किशन नहीं हैं खुश, लगातार 3 फिफ्टी जड़कर भी इस बात का है मलाल
बता दें कि केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान जांघ में चोट लगी थी और तब से वो टीम से बाहर चल रहे हैं.