साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे केएल राहुल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. राहुल ने कहा कि कोहली बतौर कप्तान टीम में काफी बदलाव लेकर आए और उनकी कप्तानी में टीम ने विदेश धरती पर भी जीतना सीखा.
IPL 2022: राहुल संभालेंगे लखनऊ टीम की कमान, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोयनिस भी होंगे नई टीम का हिस्सा
राहुल ने कहा कि कोहली ने हम सभी को अपनी काबिलियत पर भरोसा करना सिखाया और उन्होंने किसी भी टीम को उसके घर में हराने की वो आग टीम में पैदा की. राहुल के अनुसार वह बस इसी लय को कायम रखने की कोशिश करेंगे.
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था और मेजबान टीम की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया था. जिसके बाद शनिवार को विराट कोहली ने हर किसी कौ चौंकाते हुए टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.