जैसे-जैसे एशिया कप 2023 करीब आ रहा है, भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के चयन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. राहुल पूरी तरह से फिट होने की करीब हैं. ऐसे में जब बीसीसीआई एशिया कप के लिए टीम का चयन करेगा तो वह चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
Eden Gardens के ड्रेसिंग रूम में लगी आग, जल गया क्रिकेटरों का सामान
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि वह नेट्स पर बैटिंग कर रहे हैं और भारतीय टीम के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
बता दें कि राहुल आईपीएल मैच के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगने के बाद से मैदान से बाहर हैं. वह इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकैडमी में चोट से रिकवर हो रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.